छत्तीसगढ़
CG News: एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी को पकड़ा, जमीन दुरुस्ती के लिए ले रहा था घूस

जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा में पटवारी बालमुकुंद राठौर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बालमुकुंद ने सत्येंद्र कुमार राठौर से जमीन के दस्तावेज में बहन का नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। बालमुकुंद राठौर पुटपुरा का रहने वाला है।
सत्येंद्र की शिकायत पर गुरुवार दोपहर 12 बजे एसीबी बिलासपुर की टीम जांजगीर पहुंची। सत्येंद्र को केमिकल लगे नोट देकर पटवारी के पास भेजा गया। पैसे लेते समय एसीबी ने दबिश दी और केमिकल लगे नोट जब्त किए। पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, जब उनके हाथ पानी में डुबाने पर रिश्वत के नोटों का रंग निकला। फिलहाल कार्रवाई जारी है और पटवारी को जांजगीर जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।