Jashpur News: प्रोफेसर के सूने मकान से 1.85 लाख की चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 52 हजार बरामद

जशपुर, 17 जुलाई 2025: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कांसाबेल थाना क्षेत्र में एक प्रोफेसर के सूने मकान से हुई 1 लाख 85 हजार रुपये की चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से 52 हजार रुपये नकद के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
चोरी की घटना का विवरण
कांसाबेल निवासी प्रार्थी बिरेन्द्र कुमार पैंकरा ने 13 जुलाई 2025 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 जुलाई 2025 को जब वह अपनी पत्नी के साथ ड्यूटी पर गए हुए थे, तो उनके सूने मकान में पीछे की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी में रखे कुल 1 लाख 85 हजार रुपये नकद चुरा लिए थे। प्रार्थी की शिकायत पर थाना कांसाबेल में अप.क्र. 92/2025 धारा 331(3), 305(ए) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस गंभीर चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें साइबर सेल को भी शामिल किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि प्रार्थी के घर के पास एक झोपड़ी में संदेही शिवा राम और अरुण एक्का अक्सर बैठे रहते हैं। इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर, उन्होंने पहले तो गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सघन पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने तत्काल शेष संदिग्धों सुरेश एक्का, नीतेश राम और अरुण सोनी उर्फ को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने घटना वाले दिन एक साथ मिलकर प्रोफेसर के घर की खिड़की से प्रवेश कर अलमारी से पैसे चुराए थे। उन्होंने यह भी बताया कि चोरी की कुल रकम में से 52,000 रुपये बचे हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि शेष रकम को उन्होंने खा-पीकर खर्च कर दिया।
आरोपियों के नाम और जब्त सामान
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
शिवा राम (19 वर्ष) निवासी नेगीटोली, थाना कांसाबेल।







सुरेश एक्का (21 वर्ष) निवासी नेगीटोला टांगरगांव, थाना कांसाबेल।
अरुण एक्का (36 वर्ष) निवासी नेगीटोला टांगरगांव, थाना कांसाबेल।
नीतेश राम (22 वर्ष) निवासी पोरतेंगा।
अरुण सोनी उर्फ (25 वर्ष) निवासी चराइडाँड़।
जब्त किए गए सामान में 52,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत 30 हजार रुपये) और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं।
एसएसपी जशपुर का बयान
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना कांसाबेल ने चोरी के इस मामले को कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का शेष 52 हजार रुपये जब्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जा रहा है।
इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. नीता कुर्रे, स.उ.नि. ईश्वर वारले, स.उ.नि. राजेश यादव, प्र.आर. नारायण सिंह, प्र.आर. मोहन बंजारे, आर. इग्नासियुस एक्का, आर. शिवचंद भगत और आर. विनोद तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा।