सारंगढ़ में गांजा तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार, 80 हजार का गांजा जप्त

सारंगढ़। सारंगढ़ पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 11 जुलाई, 2025 को बरमकेला पुलिस थाना ने मुकेश यादव (उम्र 27 वर्ष, निवासी बुधवारी पारा, रतनपुर, बिलासपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या-क्या हुआ जब्त?
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 4 किलो 230 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब ₹80,000 बताई जा रही है। इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन (कीमत ₹1,000) और एक SLX 6 कार (कीमत ₹10,00,000) भी जब्त की गई है।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब और अवैध मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी ए.के. बेक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
11 जुलाई 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम लेंद्रा में मुकेश यादव को 4 किलो 230 ग्राम गांजा, एक चार पहिया वाहन और एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ थाना बरमकेला में अपराध क्रमांक 81/25, धारा 20बी NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में उप-निरीक्षक अजीब बेक (थाना प्रभारी बरमकेला), सहायक उप-निरीक्षक चंद्रा, प्रधान आरक्षक 108, और आरक्षक 171 व 185 का विशेष योगदान रहा।






