छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: ‘देवार गिरोह’ के 6 सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन से अधिक चोरियों का पर्दाफाश; ₹30 लाख से अधिक का माल जब्त

रायपुर, 11 जुलाई 2025।  रायपुर पुलिस ने शहर की आवासीय कॉलोनियों में लगातार हो रही चोरियों पर लगाम कसते हुए एक बड़े ‘देवार गिरोह’ का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पांच आरोपियों और एक माल खरीदने वाले (क्रेता) सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 26 तोला सोना और 1 किलोग्राम से अधिक चांदी सहित कुल 30 लाख 10 हजार रुपये की चोरी का सामान जब्त किया है।

गिरोह का आतंक और पुलिस की कार्रवाई
यह गिरोह थाना मुजगहन, अभनपुर, विधानसभा, पण्डरी, खम्हारडीह और डी.डी.नगर थाना क्षेत्रों की आवासीय कॉलोनियों में सूने मकानों को निशाना बनाता था। आरोपियों ने इन क्षेत्रों में 18 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर अमरेश मिश्रा और उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की 30 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया, प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ की, और आरोपियों की पहचान के लिए रात में गश्त करने के साथ-साथ सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन और तकनीकी विश्लेषण से टीम को एक गिरोह की संलिप्तता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर, टीम ने करण धु्रव (देवार), रवि नेताम (देवार) और सागर नगरहा (देवार) के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और उन्हें धर दबोचा।

आरोपियों का खुलासा और जब्त सामान
कड़ाई से पूछताछ करने पर, गिरफ्तार आरोपियों ने अपने साथी भूपेन्द्र साहू, शुभांकर पटेल (देवार) और अन्य के साथ मिलकर डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरोह का मुख्य आरोपी और योजनाकर्ता नकबजन भूपेन्द्र साहू और करण धु्रव (देवार) हैं।

आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के सोने-चांदी के जेवरातों को अपने परिचित सुरेश सोनझरा को बेच देते थे, जो सोना झारने का काम करता है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में सुरेश सोनझरा को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की है।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 260.585 ग्राम (26.50 तोला) सोना, 1 किलोग्राम 634 ग्राम चांदी, घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाइल फोन, 05 नग दोपहिया वाहन (जिसमें एक वाहन चोरी के पैसों से खरीदा गया था) और अन्य आलाजरब सहित कुल लगभग 30,10,000/- रुपये की मशरूका जब्त की गई है।

कानूनी कार्रवाई और फरार आरोपियों की तलाश
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की जाएगी। चूंकि आरोपियों ने गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी भूपेन्द्र साहू, करण धु्रव और शुभांकर पटेल (देवार) पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं, जबकि रवि नेताम (देवार) मारपीट के प्रकरण में जेल में बंद रह चुका है।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

पर्दाफाश किए गए चोरी के प्रकरण (कुल 18)
थाना मुजगहन: अप.क्र 43/25, 87/25, 123/25, 127/25, 133/25, 135/25, 148/25, 149/25, 150/25

थाना अभनपुर: अप.क्र 79/25, 159/25, 199/25, 237/25

थाना विधानसभा: अप.क्र. 299/25, 323/25

थाना पण्डरी: अप.क्र. 141/25

थाना डी.डी.नगर: अप.क्र. 109/25

थाना खम्हारडीह: अप.क्र. 151/25

गिरफ्तार आरोपी
चोरी के आरोपी:

सागर नगरहा (देवार), पिता जगमोहन नगरहा, उम्र 21 साल, निवासी चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर।

भूपेन्द्र साहू, पिता लतेलू साहू, उम्र 22 साल, निवासी ताजनगर, संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

शुभांकर पटेल (देवार), पिता स्व. मंगल पटेल, उम्र 21 साल, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।

रवि नेताम (देवार), पिता वीरू नेताम, उम्र 25 साल, निवासी सरकारी स्कूल के पास मठपुरैना थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

करण धु्रव (देवार), पिता हेमु धु्रव, उम्र 25 साल, निवासी ओम नगर काठाडीह थाना टिकरापारा रायपुर।

माल खपाने वाला सह-आरोपी:
6. सुरेश सोनझरा, पिता स्व. चमन लाल, उम्र 46 साल, निवासी सोनझरा पारा हरदेव लाल मंदिर के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।

इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट), निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह (थाना प्रभारी मुजगहन) सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना मुजगहन के अनेक पुलिस अधिकारियों और जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds