नारायणपुर ब्रेकिंग : 8 महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, IED प्लांट, पुलिस मूवमेंट ट्रेस समेत कई गतिविधि में रहे शामिल
क्यों हथियार डाल दिए इन 22 नक्सलियों ने? आत्मसमर्पण की चौंकाने वाली वजह आई सामने!

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय 22 नक्सलियों ने शुक्रवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लंबे समय से आमदई, नेलनार और कुतुल एरिया कमेटी में सक्रिय थे और कई गंभीर गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
इन सभी पर पुलिस मूवमेंट की जासूसी, आईईडी प्लांटिंग और जनताना सरकार के विस्तार जैसे अभियानों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुए इस सरेंडर को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के लगातार दबाव, मुठभेड़ों में वरिष्ठ नक्सली नेताओं के मारे जाने और सरकार की पुनर्वास नीति के चलते इन नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
सरकार अब इन सभी को पुनर्वास योजना के तहत सुविधाएं और सहायता प्रदान करेगी ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें।