Raigarh News: रायगढ़ में नगर निगम की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, मुख्य मार्ग से हटाए गए अवैध ठेले-गुमटियां

रायगढ़: नगर निगम कमिश्नर के नेतृत्व में आज निगम की टीम ने सारंगढ़ के पुराना बस स्टैंड जूटमिल के मुख्य मार्ग पर बड़ी कार्रवाई की। सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया, जिसमें ठेले, गुमटियां और यहां तक कि स्थायी दुकानें भी शामिल थीं। इस अभियान में चकना दुकान, चिकन, मटन और मछली बेचने वाले व्यवसायियों पर विशेष ध्यान दिया गया।
व्यवसायियों को दी गई हिदायत और चेतावनी
निगम की टीम ने चिकन, मटन और मछली बेचने वाले व्यवसायियों को निगम द्वारा आवंटित दुकानों के अंदर ही व्यवसाय करने की सख्त हिदायत दी है। कमिश्नर ने क्षेत्र के निवासियों से स्वच्छता बनाए रखने और निगम के कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की।
अधिकारियों ने सभी व्यवसायियों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि वे सड़क पर दोबारा अतिक्रमण कर ठेला-गुमटी या अस्थाई निर्माण कर दुकान संचालित करते हैं, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। ठेला-गुमटी संचालकों को अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए पौनी पसारी पसरा पर शिफ्ट होने और वहीं अपनी दुकानें लगाने की सलाह दी गई है।