जशपुर पुलिस को मिली सफलता: युवती से मोबाइल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जशपुर, 8 जुलाई 2025: कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल छीनने की कोशिश कर भागने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
क्या है पूरा मामला?
5 जुलाई 2025 को कुनकुरी थाना में एक 21 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती ने बताया कि अपनी नर्सिंग ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम करीब 7:20 बजे वह अपने हॉस्टल की ओर पैदल जा रही थी। तभी चर्च गेट के पास एक अज्ञात लड़का मोटरसाइकिल पर आया और चलते हुए ही उसके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। युवती के चिल्लाने पर आरोपी मोबाइल लेकर भाग गया। युवती ने तुरंत घटना की जानकारी हॉस्टल अधीक्षिका और स्टाफ को दी और बताया कि वह आरोपी को पहचान सकती है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामला महिला संबंधी और संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। रिपोर्ट के आधार पर थाना कुनकुरी में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 74, 309(4) और 218 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान, पुलिस ने तत्काल हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए और आरोपी की पहचान के लिए मुखबिरों में सर्कुलेट किया। इसी बीच, पुलिस को मुखबिर से पता चला कि फुटेज में दिख रहा व्यक्ति ग्राम ढोढीडांड, ढोयाटोली, थाना कुनकुरी निवासी आशीष विश्वकर्मा (उम्र 27 वर्ष) है।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर कुनकुरी पुलिस ने तत्काल आशीष विश्वकर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पीड़ित युवती से आरोपी की पहचान करवाई गई, जिसमें युवती ने आशीष विश्वकर्मा को पहचान लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष विश्वकर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक की अपील
इस मामले की विवेचना और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, ईश्वर वारले, आरक्षक नंदू यादव, जितेंद्र गुप्ता सहित समस्त थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपने प्रतिष्ठानों व संस्थाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की, ताकि अपराध होने पर अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके, जैसा कि हाल ही में इस मामले में देखा गया।