Raigarh News: रायगढ़ में युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर लगाई फांसी, मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ में एक युवक ने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें मौत का जिम्मेदारी खुद को ठहराया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में कर रही है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 6 निवासी शुभम पंकज (32) अपनी मां और परिवार के साथ रहता था। रविवार की शाम को अज्ञात कारण से उसने घर के किचन में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। कुछ देर बाद जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।
सुसाइड नोट भी मिला
उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं शुभम पंकज पिता शिवचंद पंकज अपने पूरे होशो हवास में आत्महत्या करने जा रहा हूं। मैं यह चाहता हूं कि इसका दोषी किसी अन्य को करार नहीं किया जाए। इसकी पूर्ण जवाबदारी मेरी स्वयं की होगी। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।