Raigarh News: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने और पंचायतों को हैंडओवर करने के दिए निर्देश

रायगढ़, 7 जुलाई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाने और पूर्ण हो चुके कार्यों को सत्यापित कर पंचायतों को सौंपने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन और पीएम जनमन पर जोर
कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण किए गए कार्यों को सीईओ जनपदों द्वारा सत्यापित किया जाए, जिसके बाद उन्हें पंचायतों को हैंडओवर किया जाएगा। उन्होंने कार्यपालन अभियंता पीएचई और सभी सीईओ जनपद पंचायतों को इस संबंध में निर्देशित किया। अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए भी समय-सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पीएम जनमन योजना के तहत बिरहोर बाहुल्य ग्राम रुवाफूल और कुम्हीचुंवा में बन रहे मल्टी पर्पस सेंटर के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए गए।
किसान और स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर चतुर्वेदी ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने ऐसे किसानों को चिन्हित कर जल्द से जल्द एग्रीस्टेक में पंजीकृत कराने को कहा, जो धान खरीदी के लिए पंजीकृत हैं लेकिन एग्रीस्टेक में नहीं हैं। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के अमले के माध्यम से यह कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए।







केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) निर्माण में कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए प्रकरणों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत हितग्राहियों के कार्ड बनाने की धीमी गति पर भी कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और स्वास्थ्य विभाग को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक में पौधरोपण की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। उद्यानिकी विभाग और जनपद सीईओ को तैयारियों के अनुरूप पौधरोपण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।