CG News: बाढ़ में फंसे 17 ग्रामीण; रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार की शाम हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी दौरान पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा और पोंडी के लब्दापारा में खेती करने गए 17 ग्रामीण अचानक आई बाढ़ के पानी में फंस गए। हालात इतने गंभीर हो गए कि, ग्रामीणों की जान पर बन आई।
इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में राजस्व विभाग, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन, नगर सेना कोरबा और राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम बिलासपुर की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए रविवार रात को ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। लगातार बारिश, अंधकार और तेज बहाव के बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और लगभग 10 घंटे के संघर्ष के बाद सोमवार तड़के 3 बजे सभी 17 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
ग्रामीणों ने किया 10 घंटे तक मौत का सामना
ग्रामीणों को सुरक्षित देख हर किसी की आंखों में राहत थी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर सुकून और शासन के प्रति आभार साफ नजर आ रहा था। बाढ़ के बीच 10 घंटे तक मौत का सामना कर लौटे ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की तत्परता ने आज उन्हें नया जीवन दिया।
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अनदेखी
हालांकि, इस पूरी घटना ने अलर्ट की अनदेखी की गंभीरता को सामने ला दिया है। जिला प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की थी, जिसे मीडिया, मुनादी और अन्य माध्यमों से प्रचारित किया गया था। बावजूद इसके ग्रामीण तटीय क्षेत्रों की ओर गए, जिससे यह संकट खड़ा हुआ।






