छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के जशपुर के तीन युवक नकली नोटों के साथ गिरफ्तार, 1.30 लाख के जाली नोट बरामद, बाजार में चलाते थे नकली नोट,,

 

झारखण्ड गुमला : झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जाली नोट के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। रायडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अर्टिगा कार से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ₹1.30 लाख के नकली नोट, असली नोट, दो मोबाइल फोन और एक वाहन बरामद किया गया है। पकड़े गए तीनों युवक छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक गुमला को 4 जुलाई की शाम लगभग 5 बजे सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में कुछ व्यक्ति नकली नोट लेकर गुमला से जशपुर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया।

थाना गेट पर बैरिकेडिंग, कार घेराबंदी कर पकड़ी गई

छापामारी टीम ने रायडीह थाना गेट पर बैरिकेडिंग कर वाहन चेकिंग शुरू की। कुछ देर में गुमला की ओर से आती सफेद रंग की अर्टिगा कार (रजि. नं. JH01EE 0585) जैसे ही थाना गेट पर पहुंची, चालक ने पुलिस को देखकर वाहन बैक कर भागने का प्रयास किया। लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को मौके पर ही रोक लिया।

कार से बरामद हुआ जाली नोटों से भरा बैग

कार में चालक समेत तीन व्यक्ति सवार थे। नाम पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान. सुधन राम यादव (52 वर्ष), ग्राम झारमुंडा, थाना तुमला, जिला जशपुर. गोस्वामी चौहान (42 वर्ष), ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर. दिलीप कुमार (28 वर्ष), ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर के रूप में दी।

तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट के पास एक काले रंग का बैग मिला। जब उसे खोलकर जांच की गई तो उसमें कागज़ में लपेटे हुए ₹500-₹500 के नोटों का एक बंडल मिला, जो प्रारंभिक तौर पर असली जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन बारीकी से जांच करने पर वो नकली पाए गए।

 कुल 1.30 लाख के नकली नोट बरामद

गिनती में कुल 260 नकली नोट (₹500 के) बरामद हुए, जिनकी कुल राशि ₹1,30,000 है। इसके अलावा आरोपी के पास से ₹2,500 की असली नकदी (500 के 5 नोट), दो मोबाइल फोन, एक काला बैग और अर्टिगा कार भी बरामद की गई है।

 आरोपियों ने कबूला जुर्म, बाजार में चलाते थे नकली नोट

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नकली नोटों को बाजारों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर असली नोटों के साथ मिलाकर चलाते थे, जिससे किसी को संदेह न हो। पुलिस ने बरामद नकली नोटों और अन्य सामग्री को जब्त करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त:नाम उम्र पता

1 सुधन राम यादव 52 ग्राम झारमुंडा, थाना तुमला, जशपुर

2 गोस्वामी चौहान 42 ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जशपुर

3 दिलीप कुमार 28 ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जशपुर

छापामारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल: ललित मीणा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चैनपुर, कुन्दन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, रायडीह,पुअनि अजय यादव, रायडीह थाना,SP कार्यालय की QRT टीम,रायडीह थाना के रिजर्व गार्ड के जवान

कानूनी कार्यवाही

तीनों आरोपियों के खिलाफ रायडीह थाना कांड संख्या 51/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 178, 179, 180, 181 (बीएनएस-2023) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button