Jashpur News: झगड़े में बुजुर्ग की अंगुली को दांत से काटकर किया अलग, मारकर गाड़ने की दी धमकी, आदतन बदमाश गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम जोरंडाझरिया में खेत विवाद के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की उंगली दांत से काटकर अलग कर देने वाले आरोपी सुनील यादव (उम्र 46 वर्ष, निवासी जोरंडाझरिया) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
क्या था पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, ग्राम जोरंडाझरिया निवासी नरेंद्र यादव (उम्र 28 वर्ष) ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जून, 2025 को जब वह अपने खेत में हल जोत रहे थे, तभी आरोपी सुनील यादव वहां आया और खेत के बीच में पत्थर रखकर यह कहते हुए हल जोतने से मना करने लगा कि यह उसकी जमीन है। सुनील ने नरेंद्र यादव के साथ मारपीट और गाली-गलौज की और उसे “यहीं पर मारकर गाड़ दूंगा” की धमकी भी दी।
विवाद के दौरान नरेंद्र के पिता रवि यादव बीच-बचाव करने आए। इससे नाराज होकर, आरोपी सुनील यादव ने रवि यादव के हाथ की मध्य उंगली को दांत से काट दिया, जिससे नाखून सहित उंगली कटकर अलग हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी का आपराधिक इतिहास
कोल्हेनझरिया चौकी में आरोपी सुनील यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2), 117(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। घायल रवि यादव का डॉक्टरों से इलाज भी कराया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी सुनील यादव को हिरासत में ले लिया और पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनील यादव एक आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ थाना तुमला और कुनकुरी में पहले से ही लूट, ठगी और मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी की गुंडा लिस्ट खोलेगी।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुंडागर्दी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके विरुद्ध गुंडा लिस्ट खोली जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी गुंडागर्दी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला, निरीक्षक कोमल नेताम, चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया सहायक उप निरीक्षक टी. आर सारथी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, फ्रांसिस बेक, आरक्षक रुबेन तिग्गा और दुर्योधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।