Raigarh News: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: दूध विक्रेता बुजुर्ग को कार ने रौंदा, हुई मौत

रायगढ़, 4 जुलाई 2025। रायगढ़ जिले में आज सुबह दूध बेचने जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतरा रोड थाना क्षेत्र का यह मामला है, जहां भुवनेश्वर पटेल (65 वर्ष) नामक बुजुर्ग अपने गांव कलमी से दूध लेकर शहर की ओर जा रहे थे। जब वे बाबाधाम कोसमनारा के पास ओवरब्रिज पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक अर्टिगा कार (क्रमांक CG 13 AG 8055) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि भुवनेश्वर पटेल के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस दुखद घटना के बाद कोतरा रोड थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।