CG News: दुर्ग के एयर फोर्स जवान की नैनीताल में दुखद मौत, कलसा नदी में डूबने से गया जीवन

दुर्ग-भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक युवा एयर फोर्स जवान प्रिंसराज यादव की नैनीताल में कलसा नदी में डूबने से दुखद मौत हो गई। दो साल पहले ही उनकी पठानकोट, पंजाब में भारतीय वायुसेना में नौकरी लगी थी। यह हादसा गुरुवार को तब हुआ, जब वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गए थे।
मुसाताल में नहाते वक्त हादसा
जानकारी के अनुसार, प्रिंस कुमार (22) और उनके दोस्त साहिल कुमार (23), नयाल सौरभ सिंह (25), और बृजेन्द्र (25) गुरुवार सुबह करीब 12 बजे नैनीताल के पास मुसाताल पहुंचे। उनके साथ चार युवतियां भी थीं। मुसाताल के पास कलसा नदी के किनारे रुकने के बाद प्रिंस और साहिल नहाने के लिए नदी में उतरे। भारी बारिश के कारण नदी का जल स्तर और बहाव बहुत तेज था, जिसके चलते दोनों जवान बह गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन और शव बरामद
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, थाना अध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप सिंह नेगी, भीमताल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। मुक्तेश्वर और भीमताल पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके तहत दोनों जवानों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।







दो साल पहले लगी थी नौकरी
प्रिंस कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और दो साल पहले ही उनकी भारतीय वायुसेना में नौकरी लगी थी। पठानकोट में तैनात प्रिंस अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए थे, लेकिन यह यात्रा उनके लिए अंतिम साबित हुई। इस हादसे ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है।