Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 जुलाई 2025 । सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास और डकैती के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय और एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के विशेष निर्देश पर की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह मामला 2 जुलाई 2025 की रात का है, जब मयूरेश केशरवानी उर्फ बंटी पर उसकी मार्बल दुकान के पास 10-15 लोगों ने जानलेवा हमला कर मारपीट की और लूटपाट की। बंटी के भाई अमितेश केशरवानी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अपराध क्रमांक 318/25 धारा 109(1), 310(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों की तलाश की और उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों की पहचान आशीष कुमार पटेल, धीरज कहार, अजय बंजारे, आयुष दुबे, चारु शर्मा, मंधावा मिरी और संजय मिरी के रूप में हुई है। ये सभी सारंगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस द्वारा 3 जुलाई 2025 को इन सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। इस पूरी कार्रवाई में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की संयुक्त टीम और समस्त पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।