CG News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

रायपुर, 03 जुलाई 2025। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के लटोरी क्षेत्र के हाथी प्रभावित गांवों – घाघिटिकरा, कल्याणपुर, खुठेनपारा और कोटबहरा का दौरा किया। उन्होंने मौके पर हाथियों द्वारा की गई क्षति का जायजा लिया और सीधे ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।
तत्काल सहायता का आश्वासन
मंत्री राजवाड़े ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने तत्काल पटवारी से फोन पर बात कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने और पीड़ित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
राजवाड़े ने कहा, “प्राकृतिक आपदा या वन्यजीवों के कारण होने वाली क्षति को गंभीरता से लिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ संवेदनशीलता से खड़ी है।”
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में दहशत







गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सूरजपुर जिले के कई गांवों में हाथियों के झुंड ने धान के खेतों, फसलों और कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है। मंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं कि गांवों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, लोगों को जागरूक किया जाए और क्षति का जल्द से जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।