CG News: पुलिस की बड़ी सफलता; 6 साल से फरार चिटफंड डायरेक्टर गिरफ्तार, पैसा वापसी के लिए 311 आवेदन में 2 करोड़ 13 लाख से अधिक रुपये की वापसी के लिए किया गया है आवेदन

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस ने चिटफंड कंपनी बी.एन. गोल्ड रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड के एक लंबे समय से फरार डायरेक्टर, विक्रम सिंह सोनालिया को गिरफ्तार कर लिया है। सोनालिया पिछले 6 साल से फरार चल रहा था। इस कंपनी के खिलाफ जिले में 311 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें निवेशकों के ₹2,13,10,930 की वापसी की मांग की गई है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 11 मार्च 2018 को उदय सिंह मरावी, निवासी ग्राम केसला की रिपोर्ट पर शुरू हुआ था। बी.एन. गोल्ड रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड ने 2010 से निवेशकों से पैसों का लेन-देन शुरू किया था। कंपनी की आकर्षक योजनाओं से प्रभावित होकर निवेशकों ने बड़ी रकम जमा की, जिसके कुल 311 बॉन्ड पेपर हैं। निवेशकों की कुल ₹2,13,10,930 कंपनी में जमा थी, जिसके बाद कंपनी अचानक गायब हो गई।
इस मामले में चौकी करहीबाजार में अपराध क्र. 154/2018 धारा 420, 34 भादवि 3, 4 द इनामी चिट्स एंड मनी एक्ट, 10 निक्षेपकों का संरक्षण अधि. 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले भी कंपनी के 8 अन्य डायरेक्टरों – सचिन डामोर, गुरविंदर सिंह संधू उर्फ जी.एस. संधू, विपिन सिंह यादव, विनय कुमार भारती, विकास भारती, अनिल कुमार शर्मा, बलजीत संधू, और संदीप सोंध को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए, चौकी करहीबाजार पुलिस स्टाफ ने लगातार प्रयास किए और फरार आरोपी विक्रम सिंह सोनालिया (उम्र 47 वर्ष), निवासी ग्राम मुगली थाना आष्टा जिला सिहोर (मध्य प्रदेश) को 30 जून 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल (चौकी प्रभारी करहीबाजार), प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश मरावी, आरक्षक यशवंत यादव, टिकेश्वर गायकवाड़, और खुमान सिंह साहू का विशेष योगदान रहा।






