Raigarh News: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा; युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का चक्काजाम…देखिए VIDEO

रायगढ़। रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात, घड़घोड़ा-पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सामारूमा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय राकेश यादव की मौत हो गई। घटना के बाद टक्कर मारने वाला ट्रेलर मौके से फरार हो गया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही है।
ब्रेकडाउन बताकर खड़ी की गई ट्रेलर, फिर हुई फरार
कुछ ग्रामीणों के अनुसार, जिस ट्रेलर से यह हादसा हुआ, वह सड़क किनारे खड़ी थी और उसे ‘ब्रेकडाउन’ बताया जा रहा था। बाइक सवार राकेश यादव ने खड़ी ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि दुर्घटना के तुरंत बाद, ‘ब्रेकडाउन’ ट्रेलर मौके से फरार हो गई।
लापरवाही पर गंभीर सवाल
इस घटना ने सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का मानना है कि ट्रेलर वास्तव में ब्रेकडाउन नहीं थी, बल्कि ड्राइवर ने अपनी सुविधा के अनुसार उसे सड़क पर खड़ा कर दिया था, जिसकी वजह से एक निर्दोष युवक की जान चली गई। सड़क किनारे इस तरह से खड़े वाहन अक्सर हादसों का कारण बनते हैं।
पुलिस कार्रवाई का इंतजार
फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रही है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और फरार ट्रेलर ड्राइवर को कब तक गिरफ्तार किया जाता है। रायगढ़ में बढ़ते सड़क हादसों और उनमें हो रही मौतों को रोकने के लिए प्रशासन को और अधिक प्रभावी कदम उठाने की जरूरत महसूस हो रही है।
देखिए वीडियो…






