रायगढ़

SARANGARH NEWS: कनकबीरा पुलिस का अवैध शराब पर शिकंजा: 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की चौकी कनकबीरा पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में, पुलिस ने ग्राम सालर में छापामार कार्रवाई करते हुए एक शराब विक्रेता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ़ स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में, तथा चौकी प्रभारी कनकबीरा टीकाराम खटकर के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

आज दिनांक 28 जून 2025 को मुखबिर से कनकबीरा पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, ग्राम सालर निवासी युवराज विश्वकर्मा अपने घर के सामने रोड किनारे बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाकर बेच रहा था।

आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर रेड कार्रवाई की और आरोपी युवराज विश्वकर्मा (पिता स्वर्गीय दुर्योधन विश्वकर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सालर, चौकी कनकबीरा, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़) को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 6000 रुपये है, जब्त की गई।

आरोपी युवराज विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर, प्रधान आरक्षक भीमसेन सिदार, मिरी राम खूंटे, आरक्षक जगजीवन खूंटे, जीतराम यादव, वीरेंद्र महंत सहित समस्त चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कनकबीरा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button