जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन आघात”: 41 हजार के नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

जशपुर। जशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन आघात” के तहत बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार, 28 जून 2025 को नारायणपुर थाना क्षेत्र में लगभग 41 हजार रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और “ऑपरेशन आघात” लगातार जारी रहेगा।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25 जून 2025 को थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, ग्राम कोटिया की ओर से मनीष नेगी (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम कुरकुंगा, थाना नारायणपुर) नाम का एक व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक CG14 MN 8387 से ग्राम करमा की ओर जा रहा था। बताया गया कि उसके पास प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS बिक्री के लिए रखे हुए थे।
नाकाबंदी और गिरफ्तारी
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, थाना नारायणपुर पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर, थाना नारायणपुर पुलिस ने तुरंत ग्राम कोटिया के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान, संदेही मनीष नेगी अपनी मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोका। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीष नेगी, उम्र 19 वर्ष बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब से एक प्लास्टिक पॉलीथिन में लिपटा हुआ 12 पत्ता में कुल 90 नग प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल मिले। प्रतिबंधित कैप्सूल रखने के संबंध में दस्तावेज मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद, पुलिस ने आरोपी मनीष नेगी के कब्जे से सभी प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल और तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया।
आरोपी मनीष नेगी के विरुद्ध थाना नारायणपुर में 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मनीष नेगी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।















पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरे मामले की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक श्री आर.एस. पैंकरा, प्रधान आरक्षक अजय कुजूर, आरक्षक मनोज एक्का, नगर सैनिक ओम प्रकाश यादव और अमित तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ अपने इस अभियान को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।