रायगढ़

Raigarh News: जनजातीय उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कर रहे काम: सांसद राधेश्याम राठिया

आमापाली में आयोजित हुआ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय शिविर

रायगढ़, 19 जून 2025/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय शिविर धरमजयगढ़ विकासखंड के आमापाली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जनजातीय परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लक्ष्य के साथ यह योजना पूरे देश में लागू की है। इस अभियान का उद्देश्य संतृप्ति शिविर लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनजातीय आबादी को जोड़ते हुए जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस अभियान में 17 मंत्रालयों द्वारा संचालित किए जा रहे 25 गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम में विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, जिला पंचायत सदस्य  पूर्णिमा लाला सिंह बैगा, जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता, डीडीसी पुनेश्वर प्रसाद राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष धरमजयगढ़ अनिल सरकार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव, बीडीसी मैना राठिया, राशि बाई राठिया, नृप लाल राठिया, भरतलाल साहू उपस्थित रहे।

सांसद राठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए लगातार नीतियों का निर्माण और क्रियान्वयन किया जा रहा है। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करवाने की योजना हो, आयुष्मान कार्ड निर्माण से किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना, कृषक हितैषी योजनाओं का निर्माण, शौचालय निर्माण, पेंशन और बीमा योजनाओं से जनजीवन को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनजातीय परिवारों को शासन की योजनाओं से जोडऩे लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में महतारी वंदन योजना से माताओं बहनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। जमीन संबंधी कार्यों को आसान करने रजिस्ट्री की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। पीएम आवासों का निर्माण पूरी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में शासन की योजनाओं का लाभ लें। शिविर में नन्हे बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया, वहीं गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई।

इस अवसर पर एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत दुबे, तहसीलदार हितेश साहू, सीईओ जनपद मदन साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विभागीय योजनाओं के लगाए गए स्टॉल
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय शिविर धरमजयगढ़ विकासखंड के आमापाली में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाए थे। जिसका अतिथियों ने अवलोकन भी किया। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, राजस्व, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास विभाग, क्रेडा, कौशल विकास, बिहान, खाद्य विभाग, पीएम आवास, स्वास्थ्य एवं वन विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित
शिविर में फलीता राठिया, रमेश, रशीला बाई, पार्वती बाई, समारी बाई, देयमती, जमुना बाई, सुमित्रा बाई एवं करम कुंवर को राशन कार्ड प्रदाय किया गया। वहीं परमेश्वरी राठिया, हिमेन्द्र कुमार, अंजनी, आरती राठिया, थयांश गुप्ता, सौरभ साना, रसिलो राठिया एवं लकक्षीता प्रधान को जन्म प्रमाण-पत्र तथा सागर साय, सुकराम, महेत्तर अगरिया, बन्तो राम, हरिहर राठिया, राम राठिया, चमार साय राठिया, आरती दास महंत, बुन्द साय राठिया, समारी राठिया एवं नेवन राठिया को मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन से लाभान्वित किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र बनाकर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button