रायगढ़

Raigarh News: प्रगति नगर के विस्थापित परिवारों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी, स्वास्थ्य, आयुष एवं पेयजल जांच हेतु प्रत्येक घर का होगा सर्वे

स्कूल में दाखिले, राशन कार्ड परिवर्तन एवं विद्युत मीटर स्थानांतरण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिया गया जिम्मा
विस्थापित परिवारों के लिए लगेगा रोजगार शिविर

रायगढ़, 18 जून 2025/ प्रगति नगर के विस्थापित हुए परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा मां विहार कालोनी, ग्रीन पार्क कालोनी-बड़े अतरमुड़ा एवं कृष्ण वाटिका कालोनी-वार्ड नंबर 47 में बने प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट किया गया है। जहां जरूरी सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में विभिन्न शासकीय सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें बच्चों का स्कूल में दाखिला, राशन कार्ड परिवर्तन, स्वास्थ्य शिविर, आयुष शिविर, पेयजल जांच, आंगनबाड़ी हेतु प्रस्ताव, विद्युत मीटर स्थानांतरण एवं रोजगार के लिए शिविर जैसे कार्य शामिल है। सभी अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में उन्हें दी गई जिम्मेदारियों के अनुसार विस्थापित परिवारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

विस्थापित परिवारों के बच्चों के लिए स्कूलों में दाखिले हेतु जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य चक्रधर नगर उच्च माध्यमिक शाला को जिम्मेदारी दी गई है, कि करीब में स्कूलों में यथाशीघ्र बच्चों के एडमिशन करवाए जाएं। इसी तरह खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक को राशन कार्ड को प्रगति नगर से विजयपुर वार्ड में जल्द परिवर्तन करने का जिम्मा दिया गया है, जिससे लोगों को राशन लेने में असुविधा न हो।

स्वास्थ्य एवं आयुष शिविर अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ तथा जिला आयुष अधिकारी द्वारा प्रत्येक घर का सर्वे किया जाएगा। वहीं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रत्येक घर का सर्वे कर पेयजल की जांच की जाएगी। कार्यपालन अभियंता छ.ग.राज्य विद्युत मण्डल रायगढ़ द्वारा विद्युत मीटर कनेक्शन का स्थानांतरण किया जाएगा।

छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी संचालन हेतु प्रस्ताव के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जिला रोजगार अधिकारी को विस्थापित परिवारों के लिए रोजगार शिविर के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button