Raigarh News: घर के कमरे में मिली नग्न हालत में लाश, साड़ी का फंदा बनाकर गला घोटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ जिला में हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला की लाश घर के कमरे में नग्न हालत में मिली। साड़ी का फंदा बनाकर उसका गला घोट दिया गया। घटना छाल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बांधापाली की रहने वाली रमिला बाई राठिया 30 साल का पति धन सिंह कवंर 65 साल का करीब 5-6 साल पहले मृत्यु हो गया था। रमिला बाई धनसिंह की दूसरी पत्नी थी और उसकी पहली पत्नी आरती बाई 60 साल सभी एक साथ रहते थे। जहां मंगलवार की रात को सभी ने खाना खाया। उसके बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। बुधवार की सुबह जब आरती बाई के बच्चे रमिला का दरवाजा खटखटाए, तो वह दरवाजा नहीं खोली। जिसके बाद किसी तरह उसके घर के अन्य सदस्यों ने दरवाजा को जोर से धक्का दिया तो कमरे के भीतर रमिला बाई का लाश नग्न हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां छाल पुलिस तत्काल मौेक पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी।
दो युवकों का आना-जाना था घटना के बाद पुलिस अपराध कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि दो युवक उसके पास आना-जाना करते थे। ऐसे में पुलिस ने एक संदेही को थाना लाकर पूछताछ कर रही है और दूसरे की तालाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि साड़ी से गला दबाया गया होगा। संदेही को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है। जल्द ही मामले में आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






