छत्तीसगढ़

CG News: बायोमास प्लांट में भीषण आग; इलाके में मचा हड़कंप, आग पर काबू पाने में जुटी दमकल की टीम

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा के ग्राम टेहका के पास स्थित बायोमास प्लांट में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उन्हें दूर-दूर तक देखा गया। आग पर काबू पाने के लिए नगर पालिका के साथ-साथ आसपास की फैक्ट्रियों के निजी दमकल वाहनों की सहायता ली जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा एसडीएम अभिषेक गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “यह बहुत बड़ी आग की घटना है, हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है।

 

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
बायोमास प्लांट में रखे ईंधन और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। फिलहाल आग पर काबू पाने का अभियान लगातार जारी है। घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है।स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यद्यपि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग के कारण भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

 

भारी नुकसान की आशंका
टेहका गांव के समीप बायोमास प्लांट में भीषण आग लगी है। वहीं आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताए जा रहे हैं। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है जो आग बुझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button