रायगढ़

Raigarh News: वित्त ओपी चौधरी के जन्मदिन पर बधाई देने उमड़ा जन सैलाब, साय सरकार के मंत्रियों विधायकों सांसदों ने दी शहर के लाडले विधायक ओपी को बधाई, ओपी बोले- जीवन का पल पल सेवा के लिए समर्पित

बैनर पोस्टरों से पटा शहर, पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी का जन्मदिन पर लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री साय व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सांसदों सहित केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने दी ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई

रायगढ़:- वित्त मंत्री एवं विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी के 43 वे जन्मदिन पर उनके स्टेशन चौक स्थित कार्यालय में जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह उप मुख्यमंत्री अरुण साव विजय शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भाजपा सांसदों विधायकों पूर्व विधायकों प्रदेश भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी विपक्ष के विधायक नेताओ ने अपने सोशल मंच में विधायक ओपी चौधरी को जन्मदिन पर बधाई प्रेषित की।वही केंद्रीय नेताओं ने भी ओपी चौधरी को दूरभाष कर बधाई दी।देर रात सड़क मार्ग राजधानी से अपने कार्यालय निवास पहुंचने पर शहर मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में केक काटकर जन्मदिन मनाया इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। अल सुबह विधायक ओपी चौधरी अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट रायगढ़ की की मुख्य शाखा बनोरा पहुंचे और आध्यात्मिक संत अघोरेश्वर भगवान राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम का आशीर्वाद लिया। पूज्य बाबा से शहर विकास के लिए सामर्थ्य का आशीर्वाद मांगते हुए शहरवासियों के सुख शांति समृद्धि की कामना की। पूज्य पाद के साथ बनोरा में निर्माणाधीन अंग्रेजी मीडियम स्कूल निर्माण स्थल गए एवं समर कैंप में कोचिंग लें रहे बच्चों से मुलाकात की। वापसी के दौरान ग्राम लोइंग महापल्ली मंडल द्वारा विधायक का भावभीना स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक कार्यकाल में जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान महामंत्री सतीश बेहरा महापौर जीवर्धन चौहान एवं सभापति डिग्री साहू पार्षद पूनम पटेल सोलंकी ने विधायक ओपी के जन्मदिन पर केक काटते हुए गुलदस्ता देकर बधाई दी। रायगढ़ कार्यालय में भी आज ओपी को जन्मदिन पर बधाई देने का तांता लगा रहा। ओपी को जन्मदिन पर बधाई देने आज पूरा शहर पोस्टर बैनर से पाट दिया गया। ओपी के जन्मदिन के दिन ही स्टेशन समीप कार्यालय में शहर वासी माटी पुत्र ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ पड़े। प्रेरणा स्त्रोत यूथ आइकॉन ओपी चौधरी के 43 वे जन्मदिन पर पर बधाई देने वालो में रायपुर संगठन के पदाधिकारी विधायक प्रदेश के सभी जिले से समर्थक रायगढ़ मंडल मोर्चा महिला मोर्चा युवा मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी सरिया लोईग जामगाव पुसौर सरिया धर्म जय गढ़ सारंगढ़ लैलूंगा खरसिया से समर्थक शामिल थे वही सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियां प्रशासनिक अधिकारी उद्योगपति अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य लोगो ने अपने लाडले विधायक को जन्मदिन पर स्नेहिल बधाई दी। विधायक ओपी चौधरी ने पूरी आत्मीयता के साथ सभी की बधाई स्वीकार करते रहे। इसके बाद ओपी चौधरी ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर नए यात्री टिकट काउंटर का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा यह मांग बहुप्रतीक्षित रही है और इस मांग के पूरी होने से बहुत बड़ी आबादी को सुविधा मिल सकेगी। जनसुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करना हमारा कर्तव्य है। आम नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण करते हुए खुशी हो रही रही इस टिकट काउंटर के यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकेगी। सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि हर वर्ग तक सहज और बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध है। इस आयोजन के बाद विधायक ओपी चौधरी अग्रोहा भवन में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित “विशाल रक्तदान शिविर पहुंचे और उनके जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान आयोजन में शामिल रक्तदाताओं से मुलाकात करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही रक्त दान की आवश्यक बताते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा स्वैच्छिक रक्तदान में रक्तदाताओं के निस्वार्थ भाव और मानवता के प्रति गहरे समर्पण को देखकर हृदय भाव-विभोर हो गया।रक्तदाताओं को उनके इस पुनीत कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया। इसके बाद मंत्री ओपी रामनिवास टॉकीज चौक पर युवा साथियों द्वारा जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे ।वहां भोजन वितरण के अनुभव को अविस्मरणीय और हृदयस्पर्शी बताया। जनता के मध्य व्यतीत समय एवं उनके स्नेह और आशीर्वाद को प्राप्त करते हुए कहा मन को अपार सुकून और आनंद की अनुभूति हुई। लोगों की दुआओं और उनके चेहरों पर खिली मुस्कान ने मेरे इस दिन को और भी विशेष व यादगार बना दिया। इस आयोजन के बाद विधायक शहर के मध्य गौशाला पहुंचे और गौ माता की सेवा को भारतीय संस्कृति का अमूल्य प्रतीक बताते हुए काह गौ सेवा हमारी पवित्र परंपराओं को भावी पीढ़ियों तक संजोए रखता है।रायगढ़ के श्री चक्रधर गौशाला में गौ माता को रोटी खिलाने के सौभाग्य की अभूतपूर्व बताते हुए कहा आज दिन विशेष में गौ सेवा से असीम शांति के साथ सुकून की अनुभूति हुई। यह सेवा हमारी सनातन परंपराओं को जीवंत रखती हैं। इस दौरान चक्रधर गोशाला ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद थे विधायक ओपी ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के गौ सेवा की सराहना करते हुए कहा समाज आपका ऋणी रहेगा। इसके बाद विधायक ओपी चौधरी नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बापू नगर के सफाई कर्मियों के मध्य शामिल होकर अपना जन्मदिन मनाया। सफाई कर्मियों के मध्य केक काटते हुए ओपी ने कहा आप सभी का योगदान अद्भुत अविस्मरणीय है। आप लोगो का कार्य निरंतर जारी रहता है। ओपी ने समाज के लोगों के आग्रह करते हुए कहा सफाई कर्मियों के प्रति सभी के मन में नरम कोना होना चाहिए। इस दौरान निर्दलीय एवं कांग्रेस के जुड़े पार्षदों ने भी भाजपा प्रवेश किया और इन पार्षदों ने कहा वे ओपी की विकास की राजनीति से प्रभावित है और अपने वार्ड का समुचित विकास चाहते है। बापू नगर वासियों के भवन के लिए विधायक निधि से 30 लाख और शेड निर्माण के लिए दस लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। इस दौरान निगर निगम महापौर सभापति सहित पार्षदों की।मौजूदगी रही । सफाई कर्मियों के मध्य वस्त्र वितरण भी किया गया। इसके पश्चात विधायक अपने निवास कार्यकाल पहुंचे और देर रात वहां मौजूद लोगों से आत्मीय बधाई स्वीकार की।

इनकी रही मौजूदगी
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल गुरुपाल भाला जगनाथ पाणिग्रही जवाहर नायक बृजेश गुप्ता अरुण धर दीवान सतीश बेहरा कौशलेश मिश्रा विलिस गुप्ता, मुकेश जैन, रंजू अमर दीप सिंह जटाल, कैलाश नायक जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष जनपद सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष नगर निगम पार्षद सरपंच युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के अलावा महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा शर्मा महामंत्री दुर्गा देवांगन अंकिता चौधरी, पूजा चौबे सहित भाजपा पार्षद ने अपने लाडले विधायक का भावभीना स्वागत भव्य स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। ओपी ने निवास कार्यालय में प्रदेश भर से आए समर्थकों जिले भर से आए कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार की। स्थानीय उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी वित्त मंत्री ओपी से उनके जन्मदिन पर सौजन्य मुलाकात करते हुए बधाई दी।

ओपी के जन्मदिन को लेकर शहर में विभिन्न आयोजन
भाजपा से जुड़े ओपी के समर्थकों ने उनके जन्मदिन पर शहर में विभिन्न आयोजन किए जिसमें वृद्धों को भोजन वस्त्र वितरण अनाथ बच्चों के मध्य केक काटने फल वितरण जैसे आयोजन कर विकास पुरुष के स्वस्थ जीवन एवं लम्बी आयु की कामना की गई
रायगढ़ की माटी का कर्जदार रहूंगा :- ओपी

अपने जन्मदिन पर ओपी ने कहा रायगढ़ को विकास की बुलंदियों तक पहुंचा कर वे इस माटी का कर्ज उतारेंगे। रायगढ़ की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है वे हर पल उसमे खरा उतरेंगे। शहर वासियों से बधाई पाकर ओपी अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके। रायगढ़ वासियों से मिले प्यार की उन्होंने सराहना करते हुए कहा उनके जीवन का कण कण लोक कल्याण के लिए समर्पित रहेगा।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds