छत्तीसगढ़

CG NEWS:  सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग, रिकॉर्ड और उपकरण जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर है.यहां के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मरीजों को बाहर निकाला गया
कोरबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में गुरुवार की सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी. यहां मौजूद कर्मचारियों ने देखा और इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. इधर आग लगने की खबर जैसे ही अस्पताल के अंदर फैली अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यहां भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकाला गया.

अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, अग्निशमन यंत्रों और पानी से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. इस आगजनी अस्पताल कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं.

 

कारणों का पता लगाया जा रहा
इस आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक राज ने बताया कि आज सुबह रानी धनराज कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा गया. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी.आग पर काबू पा लिया गया है . घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दूसरी मंजिल के स्टोर रूम में रखे उपकरणों में आग लगी है. उन्होंने बताया कि आग में कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने का सही कारण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button