देश

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर, हेलिकॉप्टर सेवा को सस्पेंड किया गया 

 

देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां हेलिकॉप्टर सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हेलिकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध है। ये जानकारी खुद यूसीएडीए ने दी है।

 

हालही में उत्तरकाशी में क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर
हालही में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ था। सुबह 9 बजे गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर के मलबे की तस्वीरें भी सामने आई थीं। ये हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा था और गंगोत्री की ओर जा रहा था। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद थी।

गंगोत्री धाम की ओर जा रहा aero trans प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में श्रद्धालु सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे। इस मामले में उत्तराखंड के सीएम धामी का बयान सामने आया था। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।’

हेलिकॉप्टर सेवा को सस्पेंड करने का कारण?
खबर लिखे जाने तक ये नहीं पता लग सका कि चार धाम हेलिकॉप्टर सेवा को क्यों सस्पेंड किया गया। क्योंकि इस समय भारत-पाक तनाव भी चल रहा है और हालही में उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर भी क्रैश हुआ। ऐसे में लोग दोनों घटनाओं से जोड़कर इस सस्पेंशन की कार्रवाई पर चर्चा कर रहे हैं।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds