रायगढ़

Raigarh: वी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस स्पंदन अलंकरण समारोह मनेंद्रगढ़ में संपन्न , वी क्लब प्रेरणा ने निभाई भागीदारी

 

रायगढ़ । द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 G3 का डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस एवं स्पंदन अलंकरण समारोह मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ) के हसदेव इन हाॅटल में शानदार रूप से आयोजित किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एरिया आफिसर श्वेता नीरज शर्मा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया जिसमें लायंस क्लब के पदाधिकारी व पूर्व वी पी डी पी भी इस गरिमामई कार्यक्रम में शामिल हुए। रायगढ़ जिले की एरिया ऑफिसर वी अर्चना मिश्रा को बेस्ट एरिया ऑफिसर शिरोमणि ऑफ़ द सविताली से नवाजा गया रायगढ़ जिले से तीन क्लबों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई डबरा ,रायगढ़ ,खरसिया जिसमें हमारे रायगढ़ वी क्लब प्रेरणा के पदाधिकारी को 7 मोमेंटो प्राप्त हुए वी क्लब प्रेरणा से श्रेष्ठ अध्यक्ष वी विभा शर्मा श्रेष्ठ सचिव वी गायत्री ठाकुर को कलमकारी सम्मान से नवाजा गया। वहीं श्रेष्ठ माइक्रो चेयरपर्सन ,नवरत्न के लिए ,गौ सेवा  समर्पण के लिए पूनम द्विवेदी को सम्मानित किया गया। वहीं अनिता फरमानिया के द्वारा जो विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन छत्तीसगढ़  मध्यप्रदेश के बीच में वी डिस्ट्रिक्ट के द्वारा कराई जा रही थी। उनमें विंटर क्वीन जिसमें ठंड के समय में कौन-कौन सी चीजे लाभकारी हैं उसके लिए एक वीडियो बनाकर भेजना था का प्रथम स्थान और मुस्कान ऑफ द मल्लिका का खिताब वी श्वेता शर्मा माइक्रो चेयरपर्सन नवरत्न को दिया गया। वही श्रेष्ठ चेयरपर्सन के लिए संगीता शर्मा [गुरु कृपा] और मोना शर्मा को मेडल प्राप्त हुआ। मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ और एमपी दोनों जगह से 150 लोगों ने अपनी उपस्थिति उपस्थिति दर्ज कराई। रायगढ़ जिले से 11 लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई व सभी वी बहनों ने हमारे डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया को सुंदर खिताबों व शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। वहीं वी श्वेता शर्मा ने भी अनिता फरमानिया को भी तहेदिल से ममतामयी प्रेम के लिए धन्यावाद दिया की उन्होंने अवार्ड देने के साथ – साथ अवार्ड्स  वितरण करने के लिए भी अपने साथ शानदार मंच पर आंमत्रित किया।सभी ने डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन की बधाइयां दी व आभार प्रकट किया।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds