छत्तीसगढ़

CG News: पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ाया हिस्ट्रीशीटर…घेराबन्दी में तीन पिस्टल, 26 जिन्दा बुलेट बरामद…7 खाली खोखा जब्त

बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और नशीली दवाईयों के साथ हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान नशे के सौदागर से पिस्टल, जीवित कारतूस, और आधा दर्जन से अधिक खाली खोखा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी से 30 नग नशीली दवा जब्त किया है।
सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों के कारोबारी शातिर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल गिरफ्तारी के पहले पुलिस को जानकारी मिली कि राजीव गांधी चौक निवासी शहबाज हुसैन ऊर्फ शीबू अपने चार पहिया वाहन से नशीली दवाइयो की तस्करी कर रहा है। साथ में घातक हथियार भी रखा है।

जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने टीम बनाकर राजीव गांधी चौक के पास धावा बोला। स्टॉपर लगाकर घेराबंदी कर पुलिस ने वाहन को रोका। इसके बाद पुलिस टीम ने अभियान चलाकर छानबीन की गतिविधियों को अंजाम दिया। तलाशी के दौरान टीम ने सफारी स्टार्म वाहन नम्बर CG-10 AE-7361 से 30 नग नशीली सिरप, 3 नग पिस्टल, 26 नग जिन्दा कारतूस और 7 नग खाली खोखा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थानों में सुपारी किलिंग से लेकर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट का संगीन अपराध कायम है।

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
पुलिस के अनुसार आरोपी शहबाज ऊर्फ शीबू के खिलाफ 2014 में सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 और 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज है। जीआरपी थाना में आईपीसी की धारा 294,324,506 का मामला कायम है। आरोपी ने साल 2016 में कोनी थाना क्षेत्र में आईपीसी की धारा 279 का अपराध किया है। साल 2014 में सिटी कोतवाली जांजगीर में आईपीसी की धारा 147, 148, 341, 294, 506, 307, 332, 353 और 120 (बी) का अपराध कायम किया गया। बहरहाल गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 21(सी) और 25 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया है।

बरामद सामान बरामद
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 30 कोडिन ONEREX कफ सिरप, तीन पिस्टल,26 जीवित कारतूस,78 खाली खोखा और सफारी स्टॉर्म वाहन।

गहन पूछताछ
पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी नशे और हथियार की दुनिया मे आरोपी के गहरे संबध है। कब्जे में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। समस्त जानकारी एकत्र करने के बाद आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ अलग से गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार किया जाएगा।

ईनाम का एलान
बहरहाल कार्रवाई के बाद उत्साहित वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी सिविल लाइन सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक रितेश मिश्रा एवं अन्य स्टाफ के लिए ईनाम का एलान किया है।

 

 

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button