रायगढ़

Raigarh News: टेंडा नवापारा सोसाइटी में धान खरीदी में 2 करोड़ 27 लाख रूपए की गड़बड़ी, प्रबंधक सहित 3 के खिलाफ एफआईआर

अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराई घरघोड़ा थाने में एफआईआर, बारदाने में भी कर दी गफलत

रायगढ़। लंबे समय के बाद आखिरकार घरघोड़ा के टेंडानवापारा में धान खरीदी के दौरान 2 करोड़ 27 लाख रूपए का गबन करने वाले सोसाइटी प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर चपरासी के खिलाफ एफआई दर्ज किया गया है। यह एफआईआर अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराई है, एफआईआर में यह बात सामने आई हैं कि खरीदी के बाद धान का तो घपला किया गया साथ ही धान खरीदी के लिए जो बारदाने सोसाइटी में भिजवाया गया था। वह भी सोसाइटी में उपलब्ध नहीं था, बारदाने में भी 5 लाख 70 हजार 500 रूपए की गड़बड़ी किए जाने की बात सामने आई है। इसके अलावा 2 करोड़ 27 लाख रूपए के धान का गबन कर लेने का भी आरोप लगा है। अपेक्स बैंक शाखा तमनार के शाखा

प्रबंधक के पद पर पदस्थ विमल कुमार सिंह ने घरघोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज किया है, आदिम जाति सेवा समीति टेण्डा नवापारा के प्रबंधक फंड प्रभारी/ बारदाना (बोरा) प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव व चपरासी दिलीप राठिया द्वारा समर्थन मुल्य में धान खरीदी के दौरान 18 अक्टूबर को टेण्डा नवापारा के द्वारा धान उपार्जन कार्य किया गया था। सोसाइटी के प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, + चपरासी सहित अन्य लोगों द्वारा धान खरीदी में गड़बड़ी की, जिसमें धान खरीदी के बाद गबन का 7 हजार 159.60 क्विंटल धान जिसकी कीमत 2 करोड़ 27 लाख 65 हजार 260 रूपए की धान भौतिक रूप खरीदी के बाद नहीं था, जो सत्यापन में गड़बड़ी की बात सामने आई थी इसकी जांच सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं

खाद्य निरीक्षक घरघोडा ने किया गया था। जांच दस्तावेजो अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर को सौपा था, जिसके बाद कलेक्टर के पास भी इसकी रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने एफआईआर करने के निर्देश दिया था।

गुरुवार को इसी निर्देश के बाद घरघोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। आवेदन पत्र पर प्रबंधक एवं बारदाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव व भृत्य दिलीप राठिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। ज्वाइंट जांच टीम द्वारा उपार्जन केन्द्र टेंडानवापारा का भौतिक सत्यापन किया गया, जांच के दौरान उपार्जन केन्द्र टेंडानवापारा में ऑनलाइन उपलब्ध धान के खिलाफ 7159.60 क्विंटल धान की कमी पाया जाना गया था। उपार्जन केन्द्र के मनोज कुमार गुप्ता, सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी, बारदाना प्रभारी मुकेश यादव, कम्प्यूटर

ऑपरेटर एवं दिलीप राठिया, भृत्य संयुक्त रूप से जिम्मेदार एवं दोषी बताया गया है। उनके द्वारा ही गड़बड़ी और गबन की कार्रवाई की बात कही गई है। उक्त कथन के परिपालन मे संदर्भित पत्र द्वारा उपार्जन केन्द्र टेंडानवापारा में हुए आर्थिक क्षति व धान में हुए कमी के लिए जिम्मेदार समिति प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी, बारदाना प्रभारी मुकेश यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं दिलीप राठिया, भृत्य के खिलाफ एफआईआर किया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 25 फरवरी को धान खरीदी केन्द्र टेंडानवापारा में शेष धान 7159.60 क्विंटल होना चाहिये था। पंरतु धान खरीदी केन्द्र में भौतिक रूप जांच करने पर धान उपलब्ध नही पाया गया। कृषक उन्नति योजना के साथ देय समर्थन मूल्य जिसकी रकम दो करोड इक्कीस लाख चौरानबे हजार सात सौ साठ रूपए होती है, नया बारदाना 4 हजार 108 नग,

मिलर्स बारदाना 426 नग एवं पीडीएस बारदाना 1854 नग की भी आर्थिक गड़बड़ी की गई है। बारदाने की लागत 5 लाख 70 हजार 500 रूपए की बताई जा रही है। इस प्रकार कुल दो करोड सत्ताईस लाख पैसठ हजार दौ सौ साठ रू की कमी पायी गई है, सरकार कोआर्थिक क्षति हुई है। तत्कालीन सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी, बारदाना प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं भृत्य के खिलाफ गड़बड़ी एवं गबन की कार्यवाही करते हुए एफआईआर लिखाई गई है। जिसमें पुलिस ने प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित चपरासी तीन लोगों के खिलाफ धारा बीएनएस 3 (5), 316(5), 318 (4) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

कलेक्टर के कड़ाई के बाद एफआईआर हुई

इस संबंध में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शुरुआत में अपेक्स बैंक के अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया था। लेकिन अपेक्स बैंक के अफसर ने इस फाइल को लौटा दी थी कहा था कि इस मामले में अपराध दर्ज सहकारिता विभाग द्वारा कराया जाएगा। इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर को हुई थी, तो उन्होंने अपेक्स बैंक के अफसरों को जमकर फटकार लगाई थी। वहीं मंगलवार को समय सीमा की बैठक में भी अपेक्स बैंक के अफसरों को इस संबंध में काफी खरी खोटी कलेक्टर से सुननी पड़ी। इसके बाद गुरुवार को अपेक्स बैंक के अफसर ने घरघोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button