रायगढ़

Raigarh News: सुबह से शहर के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की ऑन ग्राउंड प्रोग्रेस देखने निकले वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, नालंदा परिसर, ऑक्सीजोन, पटेलपाली सब्जी मंडी का किया निरीक्षण

 

शहर के आउटर में फोर लेन होने वाली सड़कों का काम तेजी से आगे बढ़ाने के दिए निर्देश

वित्त मंत्री चौधरी ने बारिश के पूर्व निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के सभी निर्माण एजेंसीज को दिए निर्देश

रायगढ़, 7 अप्रैल 2025/ वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी आज सुबह से रायगढ़ शहर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की ऑन ग्राउंड प्रोग्रेस देखने पहुंचे। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष के बजट में स्वीकृत कार्यों की रूपरेखा के बारे में फील्ड निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करवाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। जिससे यहां के नागरिकों को इन जन सुविधाओं का लाभ शीघ्र मिल सके।

वित्त मंत्री चौधरी ने सबसे पहले ऑक्सीजोन का निरीक्षण किया। ऑक्सीजोन की एंट्री में बीटी सड़क के साथ पार्किंग एरिया में स्टैम्प कंक्रीट का फ्लोर बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संडे मार्केट के संचालन के लिए समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने ऑक्सीजोन में प्लांटेशन, ओपन एयर जिम और कम्युनिटी स्पेस निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। यहां उन्होंने बारिश के पहले सिविल वर्क का काम पूरी तेजी से करने के निर्देश दिए और प्लांटेशन की तैयारी करने के लिए कहा। ताकि बारिश में पौधरोपण का कार्य किया जा सके। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मरीन ड्राइव में बन रहे नालंदा परिसर निर्माण का भी जायजा लिया। यहां चल रहे फाउंडेशन वर्क का मुआयना किया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भवन के स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए मजबूत फाउंडेशन तैयार किए जाए। यहां उन्होंने लाइब्रेरी भवन के सामने लॉन स्पेस में भी छात्रों के लिए ओपन सीटिंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मरीन ड्राइव में कयाघाट में बजट में स्वीकृत हुए पुल निर्माण के संबंध विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से बारिश के दिनों में भी लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी और अन्य सड़कों से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। उन्होंने मरीन ड्राइव के इस हिस्से के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। इस अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, पार्षद सुरेश गोयल, पार्षद अमित शर्मा, पार्षद मुक्ति नाथ प्रसाद, उमेश अग्रवाल, मुकेश जैन, संजय अग्रवाल, बलवीर शर्मा, दिबेश सोलंकी, गणेश अग्रवाल, सुरेंद्र पांडे, मनीष पांडे, शैलेश माली, सुमित शर्मा उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी पटेलपाली मंडी के निरीक्षण में भी पहुंचे। इसे आदर्श मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने यहां अब तक हुए कार्यों के बारे में निर्माण एजेंसी से जानकारी ली। यहां शेड निर्माण और चबूतरे में स्टैम्प कंक्रीट लगाने का काम किया गया है। वित्त मंत्री चौधरी ने प्रवेश मार्ग को डामरीकृत करने के साथ ही आकर्षक फ्रंट गेट का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था और बायो वेस्ट से कंपोस्ट निर्माण के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी आए व्यापारियों से निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा भी की।श्री धूपचंद यादव ने बताया कि मंडी परिसर का काम तेजी से और गुणवत्ता के साथ हो रहा है। चबूतरों में शेड लगने के साथ ही यहां फ्लोर को मजबूती से तैयार किया जा रहा है जिससे ये लंबे समय तक चलें। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि बारिश के पहले काम को पूरी तेजी से गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, नगर निगम आयुक्त बृजेश क्षत्रिय, ईई पीडब्ल्यूडी अमित कश्यप, एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*फोर लेन होंगी शहर के आउटर की सड़कें, वित्त मंत्री चौधरी पहुंचे निरीक्षण में*
शहर में प्रवेश करने वाली सड़कें फोर लेन की जाएंगी। बजट में इसके लिए स्वीकृति मिलने के बाद अब सड़क निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी आज सुबह प्रशासनिक अमले के साथ सड़क निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने ढिमरापुर से कोतरा रोड तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने ईई पीडब्ल्यूडी से इस सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। जिससे इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो। वित्त मंत्री चौधरी ने इसके अलावा अन्य सड़कों के काम भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button