छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: बीमा पॉलिसी के बदले रुपये दिलाने के नाम पर 51 लाख से अधिक की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। दुर्ग भिलाई नगर क्षेत्र में रिटायर्ड बीएसपी कर्मी से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जहां लैप्स बीमा पॉलिसी के बदले करोड़ों रुपये दिलाने के नाम पर अज्ञात आरोपियों ने रिटायर्ड बीएसपी कर्मी को अपना शिकार बनाया है। आरोपियों ने पीड़िता से 51 लाख से अधिक रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-7 के रहने वाले रिटायर्ड बीएसपी कर्मी विनोद सिंह से 51 लाख 20 हजार 953 रुपये की साइबर ठगी हुई है। अज्ञात आरोपियों ने लैप्स हुई बीमा पालिसी के करीब डेढ़ करोड़ रुपये दिलवाने का झांसा देकर पीड़ित से ठगी की है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि मार्च 2024 में विनोद सिंह के पास एक फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम ठाकुर अरविंद सिंह बताया था और उसने पीड़ित से बोला था कि वह उसके लैप्स हुई बीमा पालिसी के करीब डेढ़ करोड़ रुपये दिलवा सकता है। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से कहा कि बीमा का क्लेम लेने के लिए उसे 18 प्रतिशत जीएसटी, ट्रांजेक्शन चार्ज और अकाउंट लिमिट बढ़ाने के लिए चार्ज देना होगा। डेढ़ करोड़ पाने के लालच में पीड़ित ने आरोपी को रुपये देने की बात स्वीकार कर ली।

इसके बाद उसने अपने पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआइ और यूको बैंक के खातों से कुल 51 लाख 20 हजार 953 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी हर बार अलग-अलग बहाने बनाकर पीड़ित से रुपये की मांग की थी और पीड़ित उसे रुपये देता चला गया था। इतने रुपये देने के बाद पीड़ित ने जब पॉलिसी के रुपये मांगे तो आरोपी ने कहा कि उसका पूरा पैसा कोर लाइफ रियल्टर कंपनी में सुरक्षित है और फरवरी 2025 में पूरे रुपये उसे मिल जाएंगे। इसके बाद आरोपी ने फरवरी से अपना नंबर बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी होने की आशंका होने पर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button