कप्तान के तौर पर संजू सैमसन की होगी वापसी, ऐसी सकती है राजस्थान रॉयल्स की Playing 11

0
17

IPL 2025 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में बड़ा बदलाव होगा। क्योंकि शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान के लिए रियान पराग ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। तब नियमित कप्तान संजू सैमसन फिट नहीं थे। इसी वजह से वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे। अब संजू फिट हो चुके है और वापस कप्तानी की कमान लेने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं, पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

 













नंबर-तीन पर उतर सकते हैं नितीश राणा
आईपीएल के मौजूदा सीजन में यशस्वी जायसवाल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है और वह कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। तीसरे नंबर पर नितीश राणा को मौका मिल सकता है। राणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। तब उन्होंने 80 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। अब राजस्थान के फैंस को उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर रियान पराग को चांस दिया जा सकता है। पांचवें नंबर पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। वहीं छठे नंबर पर शिमरोन हेटमायर को मौका मिल सकता है। हेटमायर और जुरेल दोनों के पास ही बड़ी पारियां खेलने की काबिलियत है और ये बल्लेबाज बडे़ स्ट्रोक भी लगा सकते हैं। आखिरी ओवर्स में इन प्लेयर्स के ऊपर रन गति तेज करने की जिम्मेदारी होगी। ऑलराउंडर के तौर पर वानिंदु हसरंगा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जोफ्रा ऑर्चर संभालते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे को भी मौका मिल सकता है। जादुई स्पिनर महेश तीक्ष्णा को भी मौका मिल सकता है।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा ऑर्चर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा और संदीप शर्मा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here