रायगढ़ टॉप न्यूज 02 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के स्वागत में शहरवासियों ने अपने घरों में रंगोली बनाकर और दीप जलाकर उत्सव मनाया। साथ ही एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रियल च्वाईस ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर डॉ साहिल बंसल और टीम अग्रसार ने 25 सौ से अधिक घरो में दीपक, तेल व बाती का एक पैकेट बनाकर पूरे शहर में वितरण कर हिंदू नववर्ष की शाम दीप जलाने का आह्वान किया था। उनके अपील का असर ऐसा हुआ कि नगर के कोतरा रोड़, सुभाष चौक से गद्दी चौक, हटरी चौक, अग्रसेन चौक, एम जी रोड, गांधी गंज, बुजी भवन चौक,मंदिर चौक, इतवारी बाज़ार, पैलेस रोड, सदर बाज़ार, गौशाला एवं पूरा शहर के साथ पार्क एवेन्यू, फ्रेंड्स कॉलोनी के लगभग हर घरों में दीप प्रज्वलित कर नववर्ष का स्वागत किया गया। इस प्रकार भारतीय नववर्ष के आगमन की ख़ुशी में शहर में शाम 6 बजे हजारों दीपों के जगमगाहट से प्रकाशित हुआ।
रियल च्वाईस ग्रुप और टीम अग्रसार द्वारा शहर में दीपक, तेल व बाती का एक पैकेट तैयार कर पूरे शहर में वितरण कर दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का अभिनन्दन करने की तैयारी की गई थी। डॉक्टर डॉ साहिल बंसल ने बताया कि प्रथम वर्ष हिंदू नव वर्ष के स्वागत किए गए इस प्रयास का काफी अच्छा प्रतिफल मिला है। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष और भी भव्य तरीके से चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष का पर्व मनाएंगे। उन्होने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार हमारा नववर्ष चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है और इसी दिन से हमारे सभी त्यौहार और मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। उन्होंने कहा कि हमे अपनी संस्कृति पर गर्व है व हम निरंतर अपनी संस्कृति व संस्कारों के प्रति सजग रह कर कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्होने ने सबको नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी।





