खेल

KKR को हराकर अंक तालिका में मुंबई इंडियंस ने लगाई लंबी छलांग, कोलकाता का हुआ बुरा हाल

IPL 2025: IPL 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम 116 रनों पर ढेर हो गई थी. आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे मुंबई के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने 4 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 13वें ओवर में जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने नाबाद 62 रन बनाए. 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया है. वह अंक तालिका में ऊपर आ गई है जबकि इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे अंतिम पायदान पर लुढ़क गई है.

मुंबई इंडियंस की ये आईपीएल 2025 में पहली जीत है, उसने शुरूआती दोनों मैच हारे थे. जबकि केकेआर ने पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी. ये उसका भी तीसरा मैच था और दूसरी हार. दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है लेकिन 43 गेंदे रहते 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया है.

10वें से छठे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस इस मैच (MI vs KKR 2025) से पहले अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर थी. टीम ने केकेआर को 43 गेंद रहते 8 विकेट से हराया. टूर्नामेंट में ऐसी 5 टीमें हैं, जिसने 3 में से 1 मैच जीता है.लेकिन सभी में मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट (+0.309) सबसे बेहतर है. टीम कोलकाता को हराने के बाद 10वें से छठे नंबर पर आ गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले से पहले छठे नंबर पर थी, हारकर वह सबसे नीचे (10वें नंबर) लुढ़क गई है. उसका नेट रन रेट -1.428 सभी टीमों में सबसे खराब है.

अंक तालिका में टॉप पर आरसीबी

अंक तालिका में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. टीम ने 2 में से दोनों मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट भी सबसे बेहतर (+2.266) है. टॉप 4 में आरसीबी के साथ दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस हैं.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button