CG News: ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, 3 की मौत

0
344

 

अंबिकापुर। अंबिकापुर-प्रतापपुर मेन रोड पर ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी।













हादसा प्रतापपुर थाना इलाके का खड़गवां चौक के पास हुआ। एक बाइक पर प्रतापपुर निवासी दो दोस्त सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था जो छतरपुर का रहने वाला था।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले मौत

स्थानीय लोगों ने खड़गवां पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में मृत तीनों युवकों की पहचान हो गई है।

प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव (22) अर ओमप्रकाश सारथी (25) एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं तीसरा युवक छतरपुर गांव का रहने वाला था। तीनों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here