CG सड़क हादसे में नर्स की मौत: अज्ञात ट्रक की ठोकर से पति और बच्चे बाल-बाल बचे

0
274

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में हुए एक और दर्दनाक हादसे में अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स के रूप में कार्यरत थी।

घटना पलारी थाना क्षेत्र से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर हुई। मृतक महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, हादसे में महिला के पति और बच्चे बाल-बाल बच गए।













मृतक महिला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बैगन डबरी की निवासी थी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों से आम जनता में रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ बिना हेलमेट और तीन सवारी पर चालान काटकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेती है, लेकिन सड़क सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं किए जाते।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here