Raigarh: 14  वर्षों से बेजुबान परिन्दों की बुझा रहे तिश्नगी समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, परिंदों के संरक्षण के लिए निःशुल्क मिट्टी पात्र वितरण

0
83

 

रापगढ़। छत्तीसगढ़ वन राज्य बोर्ड के सदस्य व सुप्रसिद्ध समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ग्रीष्म मौसम प्रारंभ होते ही परिंदों की सुरक्षा व उनके दाना-पानी के लिए मिट्टी के पात्र का वितरण निःशुल्क विगत 14 वर्षों से उत्कृष्ट मानवता का परिचय देते हुए कर रहे हैं। वहीं आज 28 मार्च को सुबह मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में समाजसेवी गोपाल अग्रवाल व उनकी अर्द्धागिंनी समाजसेवी मृदुभाषी श्रीमती सुनीता अग्रवाल और मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व संगठन मंत्री नरेश अग्रवाल अमलडीहा की अभिनव पहल से निःशुल्क मिट्टी पात्र वितरण का शुभारंभ अत्यंत ही खुशनुमा माहौल में किया गया। उनके इस नेक कार्य की सराहना पूरे राज्य में विगत 14 वर्षों से हो रही है। वहीं लोग भी इनके इस नेक कार्य से प्रेरणा लेकर परिंदों के संरक्षण के प्रति जागरुक होकर सेवा करते हैं।













एक हजार पात्र का होगा वितरण – – – समाज सेवी गोपाल अग्रवाल ने बड़ी विनम्रता से कहा कि ग्रीष्म ऋतु में खासकर बेजुबान जीवों परिंदों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है जिसे देखकर अत्यधिक तकलीफ और उनको राहत देने के लिए विगत 14 वर्षों से मिले के बर्तन का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। इस मिट्टी के पात्र को लोग अपने घर के बाहर बॉलकनी में और छत पर रखते हैं जहां आकर मूक मवेशी व भी ‘यहां आकर अपनी प्यास बुझाते हैं। जीवन में अपनों के साथ-साथ इन बेजुबान जीवों का ख्याल रखना ही आत्मिक खुशी होती है।

विभिन्न स्थानों से आते हैं पात्र लेने लोग – –  समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस मिट्टी के पात्र को लेने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग शहर, खरसिया, सक्ती, बाराद्वार, लैलूंगा, घरघोड़ा, उड़ीसा से बेलपहाड़, बृजराजनगर, झारसुगड़ा सहित अनेक स्थानों से आकर लोग ले जाते हैं। वहीं इस बार भी लोग अब मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में लोग संपर्क करने लगे हैं, जिन‌को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here