Smartphone: टेक्नोलॉजी के विकास के साथ ही Smartphone में नए-नए फीचर्स जुड़ते गए. अब स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो कुछ साल पहले तक सोचे भी नहीं जा सकते थे. हालांकि, इसके साथ-साथ कुछ चीजें गायब भी हो गई हैं. पहले जहां स्मार्टफोन अलग-अलग लुक में आते थे, वहीं आजकल कंपीटिशन बढ़ने के कारण स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर खास इनोवेशन देखने को नहीं मिल रहे हैं. आज हम उन्हीं चीजों की बात करेंगे, जो मॉडर्न स्मार्टफोन से गायब हो गई है.
रिमूवेबल बैटरी





आजकल स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी आनी बंद हो गई है. एक समय था, जब फीचर फोन से लेकर स्मार्टफोन तक, सबकी बैटरी को बाहर निकाला जा सकता था. फिर बात चाहे सिम बदलने की हो या एक जैसे फोन की बैटरी बदलने की. पलक झपकते ही फोन की बैटरी को बाहर निकाला जा सकता था. कुछ लोग एक्स्ट्रा बैटरी लेकर रखते थे. जैसे ही एक बैटरी डिस्चार्ज हुई, तुरंत दूसरी बैटरी लगा लेते थे. आधुनिक स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन नहीं मिलता.
मेमोरी कार्ड
कुछ साल पहले तक फोन में 256GB या 512GB की स्टोरेज नहीं मिलती थी. एक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज चुन सकता था. आईफोन की बात करें तो ज्यादा स्टोरेज के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते हैं, जबकि पहले यह काम सस्ते माइक्रोएसडी कार्ड से हो जाता था.
हेडफोन जैक
आजकल अधिकतर फोन से हेडफोन जैक गायब हो गया है. अब एक USB-C केबल मिलती है. चार्जिंग से लेकर हेडफोन तक लगाने में यही काम आती है. कुछ साल पहले तक फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मिलता था, जो शानदार क्वालिटी में म्यूजिक सुनने की सहूलियत देता था. ऐपल ने आईफोन 7 सीरीज से हेडफोन जैक हटाने की शुरुआत की थी और उसके बाद कई दूसरी कंपनियां भी इसी राह पर चल पड़ीं.
यूनिक डिजाइन
कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन यूनिक डिजाइन के साथ आते थे. डिजाइन से ही कंपनी से लेकर मॉडल तक का अंदाजा लगाना आसान हो जाता था. आधुनिक फोन के साथ ऐसा नहीं होता. अब फोन के लुक में बदलाव आया है और अधिकतर कंपनियां एक जैसे ही डिजाइन में फोन लॉन्च कर रही हैं. फ्रंट डिजाइन से अब फोन को पहचान पाना पहले से मुश्किल हो गया है क्योंकि आगे से सारे फोन एक जैसे ही नजर आते हैं.
