रायगढ़। शहर के करीब 10 जगहों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का शुरु कर दिया गया है। यह कैमरे को पुलिस विभाग लगा रहा है। एसपी दिव्यांग पटेल इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दरअसल चोरी, डकैती, लूटपाट जैसे कई अपराधिक घटनाओं को पुलिस गुत्थी नहीं सुलझा पाती है, क्योंकि पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाते, ऐसे में हाई पॉवर गुणवत्ता वाली कैमरा लगने से तुरंत पुलिस उसमें क्लू खोजने के साथ जांच पड़ताल शुरु करने में अधिक समय नहीं लगेगा और अपराधिक गतिविधियां में भी गिरावट आएगी। बताया जाता है कि अप्रैल तक पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बताया जाता हैं कि शहर में जो 9-10 जगहों में कैमरे लगेंगे, उसकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम में किया जाएगा। हालांकि कुछ वर्षों पहले भी सीसीटीवी कैमरे शहर में लगाए गए थे तब भी उसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम में ही किया जा रहा था, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से कंट्रोल सिस्टम खराब हो गया था, खराब होने के बाद वह नहीं बना। इसके बाद समय-समय में कैमरा लगाए जाने के प्रयास होते रहे, लेकिन धरातल पर कैमरा नहीं लग पाया।





30 से अधिक कैमरे लगेंगे
पुलिस अफसरों ने बताया कि 9 से 10 जगहों में करीब 30 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे, अभी शहर में सर्किट हाऊस के पास, टीवी टॉवर रोड के पास, मेडिकल कॉलेज इलाकों में अभी कैमरे लगाए गए हैं, बाकी जगहों में भी कैमरे लगाए जाएंगे। शहर के स्टेशन चौक, चक्रधर नगर चौक, सत्तीगुड़ी चौक शहर का जीरो + पाइंट, कोतरा रोड सहित अन्य जगहों में भी यह कैमरे लगाए जाएंगे।
9-10 जगहों में लगाया जाएगा कैमरा
साइबर क्राइम के प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में 9 से 10 जगहों में चिन्हांकित कर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है। एसपी खुद इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, अभी हर रोज किस जगह में यह कैमरा लगाया जाना है, जहां से अधिक से अधिक एरिया कवर हो ऐसे जगह को देखते हुए ही कैमरा लगाया जा रहा है, कई जगहों में कैमरा लगाया जा चुका है।
