अंबिकापुर निगम में अब हर दिन राष्ट्रगान से होगी कार्य दिवस की शुरूआत, महापौर मंजूषा ने की पहल

0
57

 

 













अंबिकापुर. नगर निगम कार्यालय में अब प्रत्येक कार्य दिवस की शुरूआत राष्ट्रगान (National Anthem) के साथ होगी। महापौर मंजूषा भगत की पहल पर यह निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य कार्यालयीन अनुशासन, कार्यकुशलता और देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है। बुधवार से प्रतिदिन सुबह 10 बजे नगर निगम कार्यालय में सभी अधिकारी, कर्मचारी और उपस्थित नागरिक राष्ट्रगान में सहभागी हो रहे हैं। इस नई परंपरा से न केवल देशभक्ति की भावना जागृत होगी, बल्कि कार्यस्थल पर अनुशासन और ऊर्जा का संचार भी होगा।

महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि राष्ट्रगान (National Anthem) सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता का प्रतीक है। इस पहल से हम सभी के मन में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना और अधिक मजबूत होगी।

वहीं नगर निगम प्रशासन का मानना है कि इस निर्णय से अधिकारी और कर्मचारी प्रेरित होकर अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। इसके साथ ही नागरिकों में भी राष्ट्रप्रेम और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

पर सभापति हरमिन्दर सिंह, आयुक्त डीएन कश्यप, श्वेता गुप्ता, शशिकांत जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, राहुल त्रिपाठी सहित नगर निगम के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here