वित्त मंत्री चौधरी ने 81.09 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 34 सरईभद्दर तालाब के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य का किया भूमिपूजन
वित्त मंत्री चौधरी ने की घोषणा, सरईभद्दर वार्ड में 50 लाख रुपये की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन
रायगढ़, 26 मार्च 2025/ वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कल शाम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 34 सराई भद्दर तालाब में 81.09 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य का भूमिपूजन किया। जिसमें सराई भद्दर तालाब की सफाई के साथ तालाब पार का पुर्ननिर्माण, नवीन पचरी का निर्माण, लैण्ड स्केपिंग कार्य, आकर्षक लाईटिंग, बैठने हेतु कास्ट आयरन बैंच का प्रावधान, बच्चों के खेलने हेतु प्ले एक्यूमेंट, पाथवे निर्माण एवं चैन लिंक फैंसिंग कार्य का प्रावधान शामिल है। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 34 सराई भद्दर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान उपस्थित रहे।





वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वार्ड विकास का पहला कार्यक्रम आज वार्ड नंबर 34 सराई भद्दर में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य से हो रहा है। आगे भी इसी प्रकार से सभी वार्डो में विकास कार्य होते रहेंगे। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि विकास के नए-नए कार्य आगे भी जुड़ते रहेंगे और सभी जन प्रतिनिधि मिल कर केवल विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पिछले सवा साल में सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे है। जिससे छत्तीसगढ़ में निरंतर विकास कार्य हो रहे है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हमारी सरकार ने किसान भाइयों को धान का सबसे अधिक मूल्य दे रही है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदा। किसानों से किये वायदे के अनुरूप किसानों को दो साल का बकाया बोनस भी दिया। साथ ही भूमिहीन मजदूरों की चिंता करते हुए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ भी किया है। लोगों के पक्के आवास के सपने को साकार करने के लिए कैबिनेट की पहली ही बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई और इन पर तेजी से काम हो रहा है। कई हितग्राहियों के आवास बनकर तैयार भी हो चुके हैं। राम लला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को अयोध्याधाम के दर्शन करवा रहे हैं। कुंभ मेले में जाने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भी सहयोग मिला। हर माह महतारी वंदन योजना के रूप में माताओं-बहनों के लिए खुशियों की सौगात के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्रदाय की जा रही है। यह राशि उनके बजट को व्यवस्थित करने एवं सपनों को पूरा करने में मदद करती है। यह महिलाओं की अपनी निधि है, वे इसे अपनी इच्छा से खर्च कर रही हैं।
महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद के फलस्वरुप प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। राज्य सरकार के 13 महीने के कार्यकाल में चारों तरफ चहूंमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जो वादा किया था चाहे वह महतारी वंदन योजना हो या फिर धान का 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य या आवास का लाभ सभी कार्यों को उन्होंने शीघ्र पूरा किया है। जिसके तहत रायगढ़ में भी विकास कार्य निरंतर हो रहे है। आज रायगढ़ में सभी ओर चमकती सड़कें बन रही है। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के नेतृत्व में हम सब मिलकर रायगढ़ जिले में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर सभापति नगर निगम डिग्री लाल साहू, अरूणधर दीवान, विजय अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, श्रीकांत सोमावार, सुरेश गोयल, बब्बल पाण्डेय, सुभाष पाण्डेय, कौशलेष मिश्रा, विकास केडिया, पार्षद यादराम साहू, अमरनाथ रात्रे, विष्णुचरण पटेल, अमित शर्मा, अशोक भगत, नारायण पटेल, आनंद भगत, मुक्तिनाथ प्रसाद, महेश शुक्ला, आशा खडिय़ा, प्रशांत यादव, रामजने भारद्वाज, मंजू वैष्णव, शिव कमारी साहू, दुर्गा डोली देवांगन, शैलेन्द्र साहू, नवल पटेल, रंजु संजय, गोलू जायसवाल, बोधराम साहू, सेतकुमारी चौधरी, सुशीला चौहान, रामलाल साहू, प्रशांत सिंह, शांति लाल साहू, मनोज गुप्ता, श्याम तिवारी, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, उपायुक्त सुतीक्षण यादव, ईई नगर निगम श्री अमरेश लोहिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
35 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा नालंदा परिसर का निर्माण
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि कहा कि रायगढ़ के मरीन ड्राइव में लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर का निर्माण तेजी से चल रहा है। जो यह एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी होगी। जहां वो सारी सुविधाएं होगी जो अमूमन बड़े शहरों और विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी में देखने को मिलती है। यहां अध्ययन-अध्यापन का एक ऐसा इको सिस्टम छात्रों को मिलेगा, जिससे वे प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे। इसी तरह रायगढ़ शहर के मध्य इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन का भी काम तेजी से चल रहा है। पटेलपाली को आदर्श सब्जी मण्डी के रूप में विकसित किया जा रहा है। आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ शहर के चारों तरफ सड़क निर्माण का काम हुआ और आगे भी जारी रहेगा।
