रायगढ़। मंगलवार की सुबह तालाब में एक हाथी शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची विभागीय टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।





मिली जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में तालाब में डूबे से हाथी सावन की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच है हाथी को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं घटना कल रात की बताई जा रही है। तालाब में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
