सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता में झड़प हो गई। इस झड़प में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता यशवंत नायक और कैलाश नायक घायल हो गए हैं। कैलाश शकराजित नायक पुलिस की लापरवाही बताकर मतदान के गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। इस मामले पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। कैलाश शकराजित नायक कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के भाई है।





