बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. यहां का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान दंतेवाड़ा में प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी यहीं 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इस तरह, दंतेवाड़ा दिन में सबसे गर्म और रात में सबसे ठंडी जगह रही.





पश्चिमी विक्षोभ है सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, इराक के ऊपर 3.1 किमी से 9.6 किमी की ऊंचाई तक फैला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में 13 मार्च तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि 13 मार्च को कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज 12 मार्च को छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इससे प्रदेश में गर्मी का असर और तेज होगा.
आज रहेगा साफ और शुष्क मौसम
मौसम विभाग ने 12 मार्च के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है. इस दिन प्रदेशभर में आसमान साफ रहेगा और मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे दिन के समय तेज गर्मी पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लू और गर्म हवाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होगी. दिन में धूप से बचाव करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखें.
