Raigarh: इस बार के फागुन में, बस एक निशान हमारा हो, मीठे-मीठे भजनों संग मदमस्त झूमे श्री श्याम प्रेमी

0
203

 

रायगढ़। शहर के श्री श्याम मंदिर में भव्यता के साथ फाल्गुन रंग महोत्सव मनाने की परंपरा रही है। वहीं इस बार भी श्री श्याम मंडल रायगढ़ अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में तीन दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव का आयोजन विगत 10 मार्च से श्री श्याम मंदिर में यादगार ढंग से मनाया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों श्याम प्रेमी श्रद्धा से भाग लेकर इस तीन दिवसीय रंगीला महोत्सव को यादगार बना रहे हैं।













बाबा का हुआ अलौकिक श्रृंगार – – श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित भव्य रंगीला महोत्सव के पहले दिन 10 मार्च को श्री श्याम मंदिर में बाबा श्री श्याम के श्री चरणों में अखंड दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कोलकाता के फूलों से श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात विधिवत ढंग से पं शंकर महाराज और पं अमित शर्मा महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात श्री श्याम बाबा के बनाए गए भव्य दरबार में इत्र व पुष्प की जमकर वर्षा की गई। जिसे देखकर सभी हर्षित हो गए साथ ही श्री श्याम प्रभु के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। वहीं इस पूजा – अर्चना में सैकड़ों श्याम प्रेमी श्रद्धा से शामिल हुए।

श्री श्याम संकीर्तन का यादगार आयोजन – – श्री श्याम रंगीला महोत्सव के भव्य आयोजन के अंतर्गत 10 मार्च की शाम को पुनः श्री श्याम बाबा की पूजा – अर्चना कर श्री श्याम मंडल के श्रद्धालुओं ने यादगार श्री श्याम मधुर संकीर्तन का आयोजन शाम सात बजे किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम शहर के श्री श्याम दीवाने के कलाकारों ने गणेश वंदना से शुभारंभ कर अनेक मनभावन भजनों की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात कोलकाता से शिरकत किए भजन प्रवाहक राधाश्री ने सर्वप्रथम श्री श्याम बाबा का जयकारा लगाने के बाद अपनी सुरीली आवाज से हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा सहित एक से बढ़कर एक श्री श्याम बाबा के मधुर भजनों की प्रस्तुति दीं। उन मधुर भजनों के साथ मंदिर परिसर में उपस्थित सभी उम्र के सैकड़ों प्रेमी निहाल होकर मदमस्त झूमें। रंगोला महोत्सव की अगली श्रृंखला में कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक सौरभ शर्मा केशू ने अपनी सुरीली आवाज से इस बार के फागुन में, बस एक निशान हमारा हो सहित अनेक मधुर भजन सुनाकर रंगीला महोत्सव के आयोजन में चार – चाँद लगा दिए। वहीं उनके मधुर भजनों के साथ सैकड़ों श्री श्याम प्रेमी भाव विभोर मस्त झूमे।

बाबा को अर्पित हुआ श्रद्धा का सवामनी – – भव्य धार्मिक आयोजन के दूसरे दिन आज 11 मार्च को सुबह दस बजे श्री श्याम मंडल के सभी श्रद्धालुओं ने पं शंकर महाराज व पं अमित शर्मा के सानिध्य में विधि-विधान से श्री श्याम बाबा की पूजा अर्चना व महाआरती कर श्रद्धा से प्रभु श्री श्याम को सवामनी महाप्रसाद अर्पित किए। इसके पश्चात हवन यज्ञ भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से भाग लिया व मंदिर परिसर श्री श्याम बाबा के जयकारे से गुंजित हो गया।

श्रद्धालुओं को किया गया प्रसाद वितरण – – बाबा श्री श्याम को सवामनी प्रसाद का भोग लगाने के पश्चात श्री श्याम सखी मंडल की श्रद्धालुओं ने श्रीमती बबीता अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत मंदिर परिसर में दर्शन पूजन करने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का श्रद्धा से वितरण किया।

अब 14 को होगी, श्री श्याम संग होली – – अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने बताया कि भव्य रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के तीसरे दिन अब आगामी 14 मार्च को श्री श्याम बाबा की पूजा – अर्चना कर श्री श्याम सांवरे संग यादगार होली श्री श्याम मंदिर परिसर खेली जाएगी। वहीं इस फाल्गुन महोत्सव का आयोजन होने से सभी श्री श्याम प्रेमियों में अत्यंत ही हर्ष है और धार्मिक इस आयोजन को भव्यता व यादगार बनाने में श्री श्याम मंडल रायगढ़ के अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल गोलू, सहसचिव विजय बंसल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, आनंद गर्ग, जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, नरेंद टिंकू, गजेन्द्र गर्ग, पवन आरटीओ, राजेश गोयल, विजय बंसल, सुनील एस एस, रवि जिंदल, मुकेश गोयल, सुनील अग्रवाल, गजेन्द्र गर्ग, लक्ष्मी नारायण शर्मा, शिव थवाईत, राहुल अग्रवाल सहित सभी श्री श्याम प्रेमी जुटे हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here