CG: चार बोरियो से 3 हजार से अधिक मोबाइल और पार्टस बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी पश्चिम बंगाल को रहने वाला

0
204

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बेस द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र में लगातार निगाह रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ओवर ब्रिज हेमूनगर के पास चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री हेतु खड़े है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1तौफीक खान पिता नसीफ खान उम्र 28 साल पता चुचुहियापारा गणेशनगर 2नीमचंद विश्वास पिता सिराज विश्वास उम्र 24 साल पता बड़गंगा पश्चिम बंगाल बताए जिनके कब्जे से 4 प्लास्टिक की बोरी मिला जिसे खुलवाकर देखने पर विभिन्न कंपनियों के कुल 3177 मोबाइल और काफी मात्रा में मोबाइल के पार्टस कुल कीमती करीब 15 से 20 लाख रुपए मिला आरोपियों से उक्त मोबाइल और पार्टस के संबंध में वैध दस्तावेज की मान गई जो उसके द्वारा दस्तावेज पेश नहीं करने पर चोरी की संपति खरीदी बिक्री का संदेह होने पर आरोपियों के विरुद्ध 35(ई), बीएनएसएस / 317 (4) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here