रायगढ़
Raigarh News: निलंबित डीएफओ के घर पर ACB और EOW की ज्वाइंट टीम ने मारी रेड

रायगढ़। जिला मुख्यालय रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक निलंबित डीएफओ अशोक पटेल के घर पर ACB और EOW की टीम ने ज्वाइंट रेड मारी है। खबर लिखे जाने तक निलंबित डीएफओ के शहर स्थित कृष्ण वाटिका कॉलोनी वाले घर के साथ साथ उनके पुसौर नगर पंचायत स्थित पैतृक गांव झारमुडा वाले निवास पर भी एसीबी और ईओडब्ल्यू के अफसरों ने दबिश दी है मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय थाने के पुलिस जवानों की भी मौजूदगी है।
बता दें कि ये अशोक पटेल वही DFO हैं जिन्हे कुछ दिनों पहले तेंदुपत्ता वितरण राशि में 6 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पाये जाने के मामले में निलंबित किया गया था।