रायगढ़। रायगढ़ पुलिस के आदेशानुसार मालवाहक गाड़ियों जैसे ट्रैक्टर ,पिकअप ,छोटा हाथी ,छोटा ट्रक 407, बड़ा ट्रक इत्यादि में शादी , छट्टी, नहवा न, टीकावन जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यात्रियों को ना ढोए और ऐसा करता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत भारी से भारी फाइन एवं ड्राइवर के लाइसेंस का निरस्तीकरण का प्रावधान है जिसके तहत छाल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह बेस के मार्गदर्शन में अब तक ६ कार्यवाही हो चुकी है और छाल के बाद पूरे जिले में ये कार्यवाही शुरू हो चुकी है ।





