Raigarh News: नागरिक सुविधा केंद्र से मिल रही है शहर वासियों को बेहतर सुविधा, टैक्स जन्म मृत्यु जाति प्रमाण पत्र राशन कार्ड बिजली पानी सहित सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे

0
159

 

रायगढ़। निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय की पहल पर पुराने गैरेज को रिनोवेट कर नागरिक सुविधा केंद्र बनाया गया है, जहां सभी प्रकार के टैक्स से लेकर बिजली, पानी, जन्म, मृत्यु, जाती प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि सभी प्रकार की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल रही है।













निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा लगातार कार्यालय को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में उन्होंने एक एक कमरे का निरीक्षण किया था। इस दौरान दशकों से कुर्सी, टेबल के रखे कबाड़ बिना जरूरत के कागज आदि को डिस्पोज कराया गया। इसी तरह मुख्य कार्यालय के हाल में पार्टिशन लगाकर चल रहे राजस्व विभाग को भी व्यवस्थित किया गया। इसके लिए पीछे के गैरेज को सर्व सुसज्जित भवन बनवाया गया। इसके बाद यहां राजस्व विभाग को शिफ्ट करने के साथ, बिजली, पानी, राशन कार्ड, जन्म, मृत्यु, संगवारी शाखा जिसमें जाती प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन आदि यानि निगम से संबंधित मूलभूत सुविधा अब एक छत के नीचे ही मिलने लगी है। खास बात यह है कि यह कार्यालय पूर्णतः एयरकूल्ड है। नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर अपने कार्य को लेकर आने वालों के लिए बैठने के लिए बाकायदा कुर्सियां भी लगाई गई है। वहीं पीने की पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है। नल कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट समस्या, राशन कार्ड विभिन्न प्रमाण पत्र, सभी प्रकार के टैक्स आदि के लिए अब नागरिकों को कार्यालय में अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। एक छत के नीचे सारी मूलभूत संबंधित सुविधा मिलने से लोग सहित जनप्रतिनिधि भी इसकी तारीफ कर रहे हैं।

जल होगा कार्यालय का कायाकल्प
जल्द ही मुख्य कार्यालय का कायाकल्प होगा इसकी शुरुआत रंगरोगन से शुरू हो गई है। एक पूर्ण सुसज्जित कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आधुनिक ड्राइंग डिजाइन को शामिल किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में कार्यालय पूर्ण रूप से सुसज्जित बनकर तैयार रहेगा, जो यहां आने वाले नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here